Shayari 2 line in hindi:- शायरी सभी को पढ़ना चाहिए शायरियां पढ़ने से कभी कभी रोते हुए चेहरे पे भी मुस्कान ला देती हैं और रूठे हुए को मना भी लेती हैं । और अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो शायरी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती हैं, क्योकि प्यार में मन मुटाव अक्सर बहुत ही ज्यादा हुआ करते हैं। औैर इस मन मुटाव के लिए शायरियां बहुत ही कारगार शाबित हुआ करती हैं । इसके लिए हम यहां पर आपको hindi shayari two line दे रहे हैं जिनको आप जरूर पढ़े। और अपने चाहने वालों या अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
Shayari 2 line in Hindi
heart broken shayari in hindi
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
dil tootne ki shayari
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
true love shayari
लोग तलाशते है कि कोई… फिकरमंद हो,
वरना कौन ठीक होता है यूँ हाल पूछने से।
motivation shayari
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
pyar ki shayari
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
motivation quotes
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
sitam karne ki shayari
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।
nind churane ki shayari
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
attitude quotes in hindi
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
dosto ki shayari
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
dil toot jane ki shayari
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से,
दूर क्या हुए… कलम ने क़हर मचा दिया।
2 line love shayari
प्यार शब्द ऐसा हो जो सभी ने सुना हैं सभी ने किया भी होगा कभी न कभी किसी न किसी के साथ और उन्ही से प्यार भरी कुछ बाते करने के लिेए हम आपको यंहा पर Two line hindi shayari on love दे रहे है जिन्हे आप अपने चाहने वालो के साथ जरूर शेयर करे।
pyar me dhokha pane ki shayari
मैं अपनी चाहतों का हिस्सा जो लेने बैठ जाऊं,
तो सिर्फ मेरा याद करना भी ना लौटा सकोगे..
lovely shayari
वह जो लाखों में एक होता है न,
बस मेरे लिए आप वही हो…
dard bhari shayari
लोग कहते हैं मोहब्बत इतनी करो की दिल सवार हो जाये ,
हम कहते हैं की मोहब्बत इतनी करो की बेवफा को भी प्यार हो जाये..
love shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
gam ki shayari
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते। ..
door hone se mit jati hain mohbbat ki shayari
कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत,
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं ।
sad love shayari
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…
romantic shayari
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये, जो मेरा हर नखरा उठा ले।
romantic shayari
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,…..
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।
love romantic shayari for girl
पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों……
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही।
Two line hindi sad shayari
कुछ शायरियां हम उनके लिए भी दे रहे हैं जिनका प्यार में अक्सर दिल टूट जाया करता हैं और वो उदास हो जाया करते हैं और अपनी उदासी को जाहिर भी नही कर पाते हैं तो आप सभी के लिए हम कुछ चुने हुए 2 line hindi sad shayariदे रहे है जिनको आप सभी एक बार जरूर पढ़े। और ये शायरियां उनको जरूर भेजे जिनसे आप sad है, अगर आप उनके साथ इस शायरियां को शेयर करते हैं तो जरूर आप की Life पहले कि तरह Happy हो जायेगी।
pyar me rone ki shayari
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब रोया नहीं जाता।
dil fake shayari
अब छोड़ दिया है “इश्क़” का “स्कूल” हमने भी
हमसे अब “मोहब्बत” की “फीस” अदा नही होती !
dil ki shayari
मेरी ख़ुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं यारों…
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें
dard e dil ki shayari
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।
girlfriend ki shayari
याद आयेगी हमारी तो
बीते कल की किताब पलट लेना,
dil ki shayari
यूँ ही किसी पन्ने पर
मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे।
love dhokha shayari
खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा।
rone ki shayari
जब मिलो किसीसे तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना
बहुत तड़पते हैं अक्सर यह सीने से लगाने वाले।।
motivation quotes
एक उम्र है जो मुझे बितानी है उसके बगैर
और एक रात है जो मुझसे कटती नहीं .
pyar ke do sabd ki shayari
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
pyari shayari
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
toote dil ki shayari
दर्द देने का तुझे भी शौक़ था बहोत,
और देख हमने भी सहने की इन्तेहा कर दी !!
2 lines shayari on eyes
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी आँखे इतनी ज्याद खूबसूरत होती हैं कि हम तारीफ किये बिना रह नही पाते हैं । आप जिनसे मोहब्बत करते हैं अगर उनकी आँखे भी खूबसूरत तो होगी ही और अगर आप उनकी आँखो की तारीफ शायरियों से करना चाहते हैं तो उसके लिए हम बहुत ही अच्छी अच्छी शायरियां आपको 2 lines shayari on eyes दे रहे हैं जिनको आप एक बार जरूर पढ़े और उनको भेजे जिनकी आँखे खूबसूरत हो।
ankho ki shayari
कैद खानें हैं… बिन सलाखों के,
कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के।
tere didar ki shayari
क्या हुआ जो नही कर सकता तेरा दीदार मैं,
दोनो आंखों ने भी तो एक दूसरे को नही देखा।
diwano ki shayari
दीवाने हैं तेरे, इस बात से इंकार नहीं,कैसे कहें कि हमें तुमसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है तेरी इन आँखों का,हम अकेले तो गुनहगार नहीं।
unke pyar krne ki shayari
वो बोलते रहे… हम सुनते रहे…
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।
love shayari
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।
tadapte pyar ki shayari
बेचैन तड़प रही है रूह मेरी, थोड़ी देर आराम होने दो।
आँखें झुका दो ज़रा सी अपनी, फिर ज़रा सी शाम होने दो।
good shayari
इस दौड़ती भागती ज़िन्दगी में, थोड़ा सा और जी जाता हूँ।
जब झांकता हूँ उसकी आँखों में, और अपना चेहरा पाता हूँ।
sad shayari
जा ही रहा था मैं दुनिया छोड़ कर, अचानक से जी गया,
तेरी आँखों से बह कर एक कतरा, मेरे सीने में जो पिघल गया।
love shayari
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच ?मैंने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच..
shayari
अब समझ पाया कि खो क्यों गयी दुनिया से मासूमियत,
ख़ुदा ने मासूमियत का सारा खज़ाना उनकी आँखों मे जो लुटा दिया।
pyari shayari
पर्दे की ओट से शर्माती, खिड़की से झाँका दिन रात करती है।
बड़ी पगली है मेरी दिलरुबा, अब भी आँखों से ही बात करती है।
ankho ki shayari
ख़ुदा के लिए बंद ना करना पलकें अपनी,
तेरी आँखों से जलते हैं चिराग़ महफ़िल के।
cute shayari for couple
कोई दीवाना दौड़ के लिपट न जाये कहीं,
आँखों में आँखें डालकर देखा न कीजिए।
love night shayari
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में,
कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने…
pyari shayari
ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर,
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो…
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Shayari 2 line in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|