positive quotes in hindi:- positive quotes वैसे तो हम सभी कभी न कभी depressed होते है उसे लोग बहुत से भाव में समझते है जैसे nervous होना, ख्यालो मे खोना, ध्यान कंही और होना. यदि आप भी इन्ही सब विशेष बातो से ग्रषित है तो दोस्तों आज का ये सकारत्म सोच वाला शायरी आपके मन को विभोर कर देगा.
500+ Study Motivation Quotes | Inspirational quotes |
Anmol Vachan | 200+ Best सुविचार हिन्दी |
APJ Abdul Kalam Quotes | 20+ Best Good Thoughts |
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं।
जब तक आप जीत नहीं जातेतब तक किसी को आपकेकहानी में INTEREST नहीं होगातो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो Focus अपने काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं..
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
हवा में ताश का महल नहीं बनता,रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥
5 positive quotes in Hindi
किसी बहुत बड़े विशेषज्ञ ने कहा था यदि आप किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते है तो आपको हमेसा positive attitude रखना होगा . यंहा attitude मतलब ये नहीं है की आप किसी की अवहेलना या किसी प्रकार की अभद्रता करे जैसे की आज के युवा पीढ़ी में देखा जा रहा है.
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
“जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते” जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते”
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥
10 सकारत्म सोच वाली शायरी
आप सोच रहे होंगे की attitude में किस प्रकार की अभद्रता तो हम आपको बता दे की जैसे “कोई दोस्तों आपको कॉल किया किया आपसे मिलने के लिए और आप द्वारा उसे अनदेखा या नजरंदाज किया गया, या उसे पूर्णतया नजरंदाज किया गया तो इस बात को आज की generation attitude consider करती है जबकि ये व्यवहार आपका नकरात्म या अभद्रता दर्शाता है.
“बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते “
आंखों, में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
अगर मेहनत आदत बन जाएतो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है।
यदि आप आप इन सभी ही परिश्तिथि से उभरना या निकलना चाहते है या आपको हमारे द्वारा दिए गये इन शायरी से जरूर प्रेरणा लेना चाहिए.
जिंदगी में खत्म होने
जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई शुरुआत
आपका इंतजार करती है।
लहरों को साहिल की दरकार नही होती,
हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा
उजाला देने वालों की कभी हार नही होती.
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।
बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब, समय-समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।।
खूबसूरत बहुत है दुनिया, नज़रिया बदल के तो देख एक बार।
रोने के होंगे सौ कारण बेशक, पर तू हंसने के कारण तो ढूंढ यार।
कभी वक्त बिता अपने साथ भी, कभी किसी की खुशी पर कर दिल निसार।
उमंग जब है तेरे मन में तो, इस ज़िन्दगी का हर दिन है बहार।
Hindi Inspiring Shayari
यदि आप अपने ही किसी मित्र या किसी खास सम्बन्धी को जानते है जो नकारतं सोच रखते है जिसके चलते वो हर वो काम करने में डरते है जो उन्हें उनके मंजिल के समीप ले जा सकते है. हमरे द्वारा Inspiring Shayari share किया जा रहा है की आपको सकारत्म सोच बनाने में काफी helpful होगा. हमे उम्मीद है की आपको 99 Positive Quotes in Hindi पसंद आया होगा.
लहरों को साहिल की दरकार नही होती,
हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नही होती.।
ख्वाहिशे भले “पिद्दी” सी हो पर
उसे पूरा करने के लिए दिल “जिद्दी ” होना चाहिए…
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
गुलाब की तरह ख़ुशमिज़ाज रहो।
चमकते-दमकते आफ़ताब रहो।
तुम जहां जाओ महफ़िलें लूट ल़ो।
सभी के ज़िगर में सरताज़ रहो।
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने हो गये मुझे बदनाम करते करते।
जब मुझे यकीन हैं कि खुदा मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फ़र्क नही पड़ता कौन मेरे खिलाफ हैं..
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।
अच्छे विचारों का असर, आज कल इसलिए नहीं होता, क्यूंकि लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दूसरों के लिए है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप हमारे द्वारा share किये जा रहे है positive quotes जरूर पढ़े.
लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।
प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं
जिन्दगी काँटों का सफर हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं…
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो, मैं खुद ही लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूढ़ते क्यों हो, मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।।
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर…
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।
तो आप उनके साथ ये शायरी जरूर share करे जिससे उन्हें positive energy का बोध हो और वो समझ सके जीवन का सार. positive quotes हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. तो इसे अपने जानने वालो के साथ जरूर साझा करे.
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना, जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।।
पापा की परछाई……माँ का लाडला……दोस्तों की शान,
बहनो की आन और गर्ल फ्रेंड की जान, यही तो है हमारी पहचान।
हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी,
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा…
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
ख्वाइशो ????का #_कैदी हूँ, मुझे???? #हकीक़ते सज़ा देती है, #आसान ????चीजो का #_शौंक नहीं ❌मुझे मुश्किलें???? मज़ा ???? देती है।।
तू मत देख कोई शक्स गुनहगार है कितना..,
बस यह देख वो तेरे साथ वफादार है कितना
हो सकता हैं उसे कुछ लोगो से नफरत हो
पर ये देख उसे तुझ से प्यार हैं कितना…
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खूबियाँ रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।
कुछ बात तो हैं अच्छाई में
जो अकेले भी लड़ती हैं,
अन्धकार जितना गहरा हो
एक बाती भारी पड़ती हैं…
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए।
साहस और ज़िद के मिलने से एक ऐसा जादुई ताबीज बनता है, जिसके सामने सारी बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती है।।
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।
उम्र बिता दी औरों के वजूद में
नुक्स निकलते निकालते,
इतना ही खुद को तराशा होता
तो फ़रिश्ते बन जाते…
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।
ऐसे लेवल पे मुझे रक्खा हुआ है तू ने, शाह को भीख फ़क़ीरों से मिली हो जैसे।।
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
जिन्दगी एक हसीन ख्वाब हैं,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए…
जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता।
अपने_रास्ते खुद चुनिए #क्योंकि, #आपको आपसे बेहतर और कोई शख्स #नहीं जानता।।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी ये Positive Quotes in Hindi की पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको पसंद आई हो तो जरू कमेंट करके अवगत कराये और अपने मित्रगन व जानने वालो के साथ शेयर कर सकारत्म विचारधारा को प्रवाह करे.