Love Shayari in Hindi- 2 Line लव शायरी हिंदी में 2022 "सच्ची मोहब्बत खत्म...Skip to content
Love Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi :- दोस्तों Love ही एक ऐसा शब्द होता हैं जो सभी को कभी न कभी किसी न किसी के साथ एक बार ज़रूर हुआ होता हैं| न्यू लव शायरी हिंदी में 2022 आपको अपने साथ जरूर connect करेगा.
प्यार ही है जो हम सभी को एक दूसरे से जोड़े रखता हैं प्यार का कोई प्रकार नही होता हैं प्यार माँ से भी होता हैं पिता से भी होता हैं और किसी लड़के को किसी लड़की से भी होता हैं।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
कितने मजबूर है हम तक़दीर के हाथों, ना तुझे पाने का नसीब है और ना तुझे खोने का हौंसला
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा, सबसे बुरी लत कौन सी है, मैंने कहा तेरे प्यार की !!
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके, लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
हम लेकर आये है love shayari hindi me 2022 जो की आपको बहुत पसंद आयेंगी. यदि आप कुछ अलग ढूढ़ रहे है तो हमारी खतरनाक लव स्टोरी शायरी diffinetly पसंद आयेगी ही आयेगी.
आप और आपकी हर बात मेरे लिये खास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए
जागने की भी, जगाने की भी आदत हो जाये, काश तुझको किसी शायर से मोहब्ब्त हो जाए।
हमारे जीने का अलग अंदाज़ है एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है
लव शायरी हिंदी में 2022
ये तो आप सभी जानते ही होगें दोस्तों प्यार का जो एहसास होता हैं वह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता हैं जो किसी शब्दों के द्वारा नही बताया जा सकता हैं |
प्यार की कोई कीमत नही होती हैं प्यार वह अनमोल रत्न है जिसको ख़रीदा नही जा सकता हैं प्यार ही है जो हमारे साथ जीवन पर्यन्त तक साथ रहता हैं।
वो पूछते है हमें – क्या हुआ है तुम्हें ? ???? अब उन्हें कैसे बताये ????? उन्हीं से मोहब्बत ???? हुई है…
मोहब्बत ???? इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी ???????? शादी ???? शोर मचा दे…????????????????
Valentine Day Song Status: ????????मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से…???????? ????????चुराया है मैंने…. किस्मत की लकिरों से…???????? I Love ???? You Jaan…
❤️तुम बिन सांसे तो चलती है, लेकिन महेसूस नहीं होती…❤️
Love ❤️ is life. And if you miss ❤️ Love, you miss life.
अजब प्रेम की गजब कहानी, तू थी मेरे सपनो की रानी, दिल में आती थी एक बात तू अमृत मैं पानी अजब सोच की गजब कहानी तू थी मेरे सपनो की रानी
love shayari
बचपन डूबा प्यार में फिर आई ये मदहोश जवानी रब ने बनाया तुझे मेंरे लिए थे जज्बात ये मेरे जुबानी अजब प्रेम की गजब कहानी, तू थी मेरे सपनो की रानी,
छूटा तेरा साथ टूटे मेरे सपने बस बात है यही बतानी अजब प्रेम की गजब कहानी, तू थी मेरे सपनो की रानी,
दिन तो कटता है जैसे तैसे, पर रात होती है बहुत तुफानी छूटे अपने टूटे साथी, खोया प्यार बस है यही मेरी कहानी अजब प्रेम की गजब कहानी, तू थी मेरे सपनो की रानी,
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।
पर दोस्तों प्यार जितना ज्यादा खूबसूरत होता हैं कभी-कभी उतना ही ज्यादा दर्द भी दे जाता हैं जब आप किसी से बेपनाह प्यार करतें है और वह किन्ही वजहो से आपसे दूर हो जाये तो चाहे फिर वह कोई भी हो बहुत ज्यादा तकलीफ़ दे जाती हैं।
दोस्तों हम नही चाहते हैं कि किसी के साथ भी ऐसा हो क्योंकि अगर आपका कभी दिल टूटा होगा तो आप समझते होगें कि कितनी तकलीफ़ होती हैं |
अगर आपका कभी दिल नही टूटा हैं तो ऊपर वाले से गुज़ारिश है कि कभी भी ऐसा आपके साथ न हों।
ये सभी love shayari hindi me 2022 आपको जरूर पसंद आयेगी और आप आप जिससे Love करते हैं उनके साथ शेयर किये बिना रह नही पायेगें।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से; मोहब्बत तो दिल से होती है; सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती है।
तेरे मिलने से कुछ ऐसी …….. बात_हो_गयी कुछ भी न था मेरे पास…… जिंदगी_से_मुलाकात_हो_गयी…????
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
“???? तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाये ,कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाये मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह* कि दर्द हमें हो और अहसास तुम्हे हो जाए..”
लव शायरी हिंदी में 2022 two line
14 फरवरी अपने साथी को यह दिखाने का एक अच्छा अवसर होता है कि आप सिर्फ एक रोमांटिक से ज्यादा हैं, इसलिए इस दिन एक रोमांटिक कहावत का बेझिझक उच्चारण करें।
भले ही आप एक अच्छी तारीख की रात की योजना बनाने, सही उपहार की खरीदारी करने, एक प्रभावशाली पोशाक बनाने, या अपने नए प्रेमी या प्रेमिका के लिए सजावट करने में खर्च कर सकते हैं, हमने पाया है कि यह आपके शब्द हैं जो वेलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें, सो जाऊँ तो जगा देती हैं, जाग जाऊँ तो रुला देती हैं।
यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, कि हर सासों मैं सिर्फ तेरा ही नाम।
तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूं दिल कहता है कि ये तजुर्बा दोबारा कर लूं
क्यूं करते हो मुझसे इतनी खामोश मोहब्बत, लोग समझते है इस बदनसीब का कोई नहीं।
दुश्वार काम था ग़म को समेटना मैं ख़ुद को बांधने में कई बार खुल गया
यहां, हमने खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2022 की एक सूची तैयार की है, जिससे आपको अपनी प्रियतमा के साथ साझा करने के लिए सही कविता चुनने में मदद मिलेगी।
तुझे पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं है तेरा एहसास भी मेरे जीने की वजह है।
सख़्त रातों में आसान सफ़र लगता है यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती, बस बक्त के साथ खामोश हो जाया करती है।
आप चाहें तो इन मीठी बातों को अपने प्रेमी को फुसफुसा सकते हैं, या आप उन्हें अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कैप्शन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। चुनें कि आपके लिए क्या सही है।
वो भी रो देगा उसे हाल सुनाएं कैसे मोम का घर है चराग़ों को जलाएं कैसे
चांद रोज छत पर आकर इतराता बहुत था, कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी।
यूं तो फरिश्तों ने भी एक फ़रिश्ते का साथ छोड़ दिया अजीब इतेफाक था उसको भी किसी से ‘इश्क़’ हुआ था
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो, सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
हमदर्दी न करो मुझसे ऐ मेरे हमदर्द दोस्तों वो भी बड़ा हमदर्द था जो दर्द हजारों दे गया
मैं लव हूं पर मेरी बात तुम हो, और में तब हूं जब मेरे साथ तुम हो।
ठंड की रात भी दुशाला ओढ़ रही थी चांदनी का कुहरे के साए में ये चांद की मोहब्बत थी जो पाकीज़ा बनकर धरती पर उतरी थी
Top Love Shayari in Hindi
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि प्यार तो हो जाता है पर हम इज़हार कैसे करे ये नही समझ में आता हैं तो अब आपको डरने की कोई जरूरत नही हैं, क्यो की यहा पर हम आपको Love shayari In Hindi और “Romantic shayari 2021″ प्यार से भरे हुए love quotes in hindi देगें जिनके द्वारा आप अपने प्यार का इज़हार कर पायेगें और जिससे आपको आपका प्यार ज़रूर मिलेगा।
अगर आपकी Girl Friend आपसे रूठ गई हैं तो उसके लिए Love Shayari in Hindi for Girlfriend या आपका Boy Friend आपसे रूठ गया हैं तो उसके लिए भी हम यहा पर आपको प्यार भरे Love Shayari in Hindi for Boyfriend मिलेगें।
आपको हमारे इस Website पर सभी प्रकार के hindi shayari collection मिलेगें जो कि आपके सभी प्रकार के रिश्तों को बनाने में मदद करेंगें।
जब खामोश निगाहों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में, पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है, इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे, धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान.. लेकिन पता तो चले कि.. हम से प्यार करता कौन हैं
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे, बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे, भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना, वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
Hindi Shayari Love
दोस्तों शायरीयां किसको नही पसंद होती, शायरी हम सभी को अच्छी लगती हैे जब हम अपनी किसी बात को शायरी के द्वारा व्यक्त करते हैं
हम अपनी शायरी के द्वारा किसी भी तरह के व्यक्ति के चेहरे पे एक मीठी सी मुस्कान ला सकते हैं तो hindi shayari love में कुछ ऐसी ही शायरियां हैं
आप अपने पार्टनर को Love Shayari और Romantic Shayari के साथ ही साथ love sms in hindi भेज सकते हैं।
आप सभी में जिसने भी इस खूबसूरत अनुभव को महसूस किया हैं उनके लिए हम Best of romantic shayari on love और romantic shayari in hindi दे रहे हैं आपको अपने प्यार को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इनकी जरूरत जरूर पड़ेगी।
भंवर से निकलकर किनारा मिला है, जीने को फिर से एक सहारा मिला है, बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी, उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
धड़कने मेरी धड़कती हैं, साँसे उनमे आ जाती हैं, कभी ख़ुश अगर जो हो जाऊँ मैं, चेहरे पर मुस्कराहट उनके आ जाती हैं
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा
एक पल के लिए जब तू पास आता है, मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है, सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी, जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
हमारी बाहों में आने की, सज़ा भी जान लो ऐ सनम, ज़िन्दगी भर हमारी आगोश से, तुम आज़ाद नहीं हो सकोगे
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2022
love shayari in hindi for girlfriend प्यार सभी को होता हैं जैसा कि मैंने ये बात पहले भी आपको बता चुका हू और इस बात को कभी भी झुठलाया नही जा सकता हैं
दोस्तों जब बात girlfriend की हो तो फिर क्या कहने आज के समय में आप सभी की girlfriend तो ज़रुर होगी और अगर नही होगी तो आगें आने वाले समय में ज़रुर होगी।
दोस्तों कई बार ऐसा होता हैं कि प्यार तो हो जाता हैं पर अपने प्यार का इज़हार कैसे करे ये नही समझ आता हैं तो आपको अब डरने की जरूरत नही पड़ेगी। क्यो की हम यहा पर आपको कुछ special shayari देंगे जैसे romantic shayari on love और best love shayari जिनके द्वारा आप अपने प्यार का इज़हार कर पायेगें।
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो, लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.
काश चाहने से कोई अपना होता हर जनम तुम्हे ही चाहते
Hindi Shayari Collection
दोस्तों हम यहा पर आपको सभी प्रकार की शायरी आपको देगें अगर आपका दिल टूटा हैं तो आपकी girlfrend को ये शायरी भेज का फिर से आप अपने प्यार को वापस पा सकते हैं उसके लिए हम आपको best love shayari in hindi अगर आपको शायरी के साथ ही साथ image की जरूरत हैं तो उसके लिए love shayari with image in hindi भी मिलेगी।
इसी तरह के new love shayari, romantic sms in hindi,romantic shayari on love in hindi,love shayari hindi me,love shayari sms,pyar shayari hindi,new hindi shayari,hindi sms shayari,latest love shayari hindi, shayari on love in hindi language आपको मिलते रहेगें।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
Tere jalwon ka mujhpar e haseena kuchh aisa asar ho gaya, Is duniya se main bekhabar ho gaya ! Dikhta hi nahi mujhe kuchh bhi ab tere alawa, Tu hi meri aakhiri manjeel aur tu hi humsafar ho gaya !!
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में, ज़रा रोशनी का ये दिया बुझा दीजिए, अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का, ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिये!!
Milne Aayenge Hum Aapse Khwabon Me, Jara Roshni Ka Ye Diya Bujha Dijiye, Ab Aur Nahi Hota Intezaar Aapse Mulakat, Jara Apni Aankho Ke Parde To Gira Dijiye!!
आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो, लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो..!!
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
Zindagi Leher Thi Aap Sahil Hue Na Jane Kese Ham Apke Kabil Hue Na Bhula Payge Ham Us Hasi Pal Ko Jab Aap Hamari Zindagi Me Shamil Hue
आप खुद नही जानती आप कितनी प्यारी हो, जान तो हमारी पर जान से प्यारी हो, दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता, आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो!!
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |
Surat Wo Jo Din Bhar Asman Ka Sath De Chand Wo Jo Raat Bhar Taron Ka Sath De Pyar Wo Jo Zindagi Bhar Sath DE Or Dost Wo Jo Pal Pal Mai Sath DE
According to My Word
My dear Lovely friends उम्मीद हैं कि आपको हमारे द्वारा सभी शायरी पसंद आई होगी । हमने सभी चुनें हुए बहुत ही special shayari आप सभी के लिए लाए हैं हम यहा पर आपको सभी प्रकार की शायरी देगें जिसे आप किसी को भी भेज कर आप उसके दिल में अपने लिए एक खास जगह बना सकते हैं
सारी दुनिया कहती है बेवफा है तू पर कमबख्त दिल मानता नहीं सारी दुनिया से लड़ जाता है क्या सच है ये हमे पता नहीं जो पता है hindi thoughts for love वो बस ये है जिंदगी हो तुम मेरी।
ख्वाहिश है तुम्हे पाने की ज़िद है तुम्हे अपना बनाने की ता उम्र पड़ी है मोहबत का इम्तिहान पास करने की।
गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन नहीं कोई, परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखा हिला दीजिए..,,
दोस्तों शायरी किसी एक खास व्यक्ति के लिए नही होती हैंं शायरी आप कभी भी किसी को भी भेज सकते हैं जैसे Love Shayari in Hindi भेज कर आप किसी भी हिम्मत हारे हुए व्यक्ति के अंदर पुनः उम्मीदों को जीवित कर सकते हैं
दोस्तों शायरी ऐसी ही होनी चाहिए कि रोते हुए व्यक्ति को भी चेहरे पे एक मीठी सी मुस्कान ला दे। और दोस्तों हम आगे भी ऐसे ही खूबसूरत शायरियां लाते रहेंगें और पूरी कोशिश करेंगें कि आगे और भी अच्छे चुनें हुए खास शायरी सिर्फ आपके लिए ला सके बस आप हमारे साथ बने रहिए।
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Love Shayari in Hindi || Love Shayari in Hindi 2021 शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|