Intezaar Shayari in Hindi:- आज के समय में सबकी बहुत ही busy Life हो चुकी हैं तो सभी एक दूसरे को इंतजार करवाने में कोई भी कसर नही छोड़ते हैं। और वह कोई भी हो सकता हैं आपके अपने प्रेमी भी हो सकते हैं। तो इसी लिए आज हम आपके लिए Best Intezaar Shayari दे रहें हैं जिसको आप उनको भेज सकते हैं जो आपको बहुत ज्यादा इंतजार करवातेे हैं।
तो आप एक बार इन सभी Intezaar Shayari को जरूर पढ़े ये सभी शायरी बहुत ही अच्छी हैं और यह सभी चुन कर हम आप तर पहुचा रहें हैं जिनको पढ़कर आपको जरूर यह पसंद आयेगी और आप अपने दोस्तो और परिवार और साथ ही साथ आप जिनसे प्यार करते हैं उनके साथ भी शेयर कर सकते है। आप इन सभी शायरी को अपने whatsapp status में लगाकर उसको बता सकते हैं जो आपको इंतजरा करवा रहा हैं।
100+ Best Intezaar Shayari in Hindi | Status , Quotes | इंतजार शायरी
ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए, आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए, ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में, रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए।
_ dil bar barkte rehte hai – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के, न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
aakhu ne jare jare par said lutaye hai – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
आँखों ने जर्रे-जर्रे पर सजदे लुटाये हैं, क्या जाने जा छुपा मेरा पर्दानशीं कहाँ।
हर आहट पर साँसें लेने लगता है, इंतज़ार भी भला कभी मरता है।
ये जो पत्थर है आदमी था कभी, इस को कहते हैं इंतज़ार मियां।
halat kah rahe hai – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन, उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह, देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।
ye keh keh ke hum – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं, वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं।
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे, हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे, वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था, हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का, पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
ek lamhe ke liye meri – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
एक लम्हे के लिए मेरी नजरों के सामने आजा, एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा।
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही, ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही, बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये, कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।
ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी, किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी।
kab aa rahe ho mulakat – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये, हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़, किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी, इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
ye jo patthar hai – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
ये जो पत्थर है आदमी था कभी, इस को कहते हैं इंतज़ार मियां।
रात क्या होती है हमसे पूछिए, आप तो सोये सवेरा हो गया।
हर आहट पर साँसें लेने लगता है, इंतज़ार भी भला कभी मरता है।
bas hu hi ummid dilate hai – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले, लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन, उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें, हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें, मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें, इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।
hamne sham Chicago se saja rakhi hai – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है, आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं, हवा टकरा रही है शमा से बार-बार, और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।
वो रुख्सत हुई तो आँख मिलाकर नहीं गई, वो क्यों गई यह बताकर नहीं गई, लगता है वापिस अभी लौट आएगी, वो जाते हुए चिराग़ बुझाकर नहीं गई।
तेरे इंतज़ार में यह नज़रें झुकी हैं, तेरा दीदार करने की चाह जगी है, न जानूँ तेरा नाम, न तेरा पता, फिर भी न जाने क्यों इस पागल दिल में, एक अज़ब सी बेचैनी जगी है।
tadap Kar dekhu ki chant – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
तड़प कर देखो किसी की चाहत में, पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है, यूँ ही मिल जाता बिना कोई तड़पे तो, कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है।
तड़पती है आज भी रूह आधी रात को, निकल पड़ते हैं आँख से आँसू आधी रात को, इंतज़ार में तेरे वर्षों बीत गए सनम मेरे, दिल को है आस आएगी तू आधी रात को।
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले, मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले, कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में, ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
jhuki hui palako se unka – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया, सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया वो जान ही न पाए जज्बात मेरे, मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया, मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया।
kahi vo aa ke muta – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़, कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
जीने की ख्वाइश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं, जूठा ही सही मेरे यार का वादा, हम सच मानकर ऐतबार करते हैं।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है, लगने लगते हैं अपने भी पराये, और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
tadap ke dekhu kisi ki chahat – 100+ Best Intezaar Shayari in Hindi Status , Quotes इंतजार शायरी
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है।
Intezaar Status In Hindi
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी, इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
tum dekhna yah intgar – Intezaar Status In Hindi
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर, एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर।
उनकी आवाज़ सुनने को बेकरार रहते हैं, शायद इसी को दुनिया में प्यार कहते हैं, काटने से भी जो ना कटे वक्त, उसी को मोहब्बत में इंतज़ार कहते हैं।
हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना, भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना, खोना पाना तो नसीबों का खेल है, ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना।
fir aaj koi jujal – Intezaar Status In Hindi
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये, कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये, कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का, इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये।
जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे, हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे, जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे, इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे।
उनकी अपनी मरजी हो, तो वो हमसे बात करते है, और हमारा पागलपन देखो क़ि सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है।
ek aajanbi se mujhe itna – Intezaar Status In Hindi
एक आजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है उसे पाना शायद मेरे नसीब में नहीं फिर भी हर मोड़ पर उसीका “Intezaar” क्यों है।
किस्मत के भी रंग हज़ार है जो मिल नहीं सकता है बास उसीका “इंतज़ार” है।
इस दिल चाहता है उसे बेशुमार प्यार करना उसके साथ कुछ प्यार के बाते करना नसीब में लिखा है सिर्फ उसकी इंतजार करना
hume aata nhi tha – Intezaar Status In Hindi
हमें आता नहीं था इकरार करना ना जाने कैसे कर बैठे प्यार करना रुकते नहीं थे किसी के लिए ना जाने कैसे कर रहे है इंतज़ार तेरा
तुम्हे बास “Ignore” करना आता है कभी सोचा है तुम्हे सामने वाला कितनी उम्मीद से “Message” करता है।
बात करने के लिए तो बहुत से लोग है लेकिन मुझे हर पल तेरे ही मेसेज का इंतज़ार रहता है
mohabbat hum tujhse – Intezaar Status In Hindi
मोहब्बत हम तुझसे बेशुमार करते है के पल भी ना गुजरे तेरे बिना हर वक़्त में रहूं सिर्फ तेरे इंतज़ार में
मै हर वक़्त तेरे इंतजार करता हूं ये मेरे सनम मै कीसी और से नहीं सिर्फ तुम से प्यार करता हूं
उसकी दीदार के लिए हम आज भी उसे याद करते है उसे हमारी जरूरत नहीं फिर भी हम उसका “Intezaar” रेहता हैं
bahut Kar liye injar Tera – Intezaar Status In Hindi
बहुत कर लिए इंतज़ार तेरा अब तो सबार भी थक गए है अब तेरी याद नहीं आएगी यह तुझसे वादा है मेरा
हम जिसके रिप्लाइ आने का इंतज़ार कर रहे है वह बसी है किसी और के साथ
वो आयेगी नहीं पर में फिर भी उसका “intezaar” करता हूं एक “Tarfa” ही सही लेकिन साचा वाला “pyaar” करता हूं।
intjar agar lanba ho tu – Intezaar Status In Hindi
इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है पर इंतजार अगर एक तरफा हो तो सिर्फ तकलीफ देता है
आपके दिए हुए फूल पर बाहर वही है दूर रहते है आपसे पर प्यार वही है हम मिल ना सकते है आज कल पर तेरे मोहब्बत के इंतजार वही है
तुमसे मिलने की उम्मीद भी नहीं है कैसे कहूं फिर भी तुम्हारा “Intezaar” है
Note-अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए सभी Intezaar Shayari in Hindi पसंद आये हो तो please हमें comment करके जरूर बतायें और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हो तो वो भी बताएं जिससे कि हम आगें भी आपके लिए ऐसे ही चूने हुए शायरियां लाते रहे और आप अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करें।
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Sad Shayari in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|
[Latest 101*] Funny Shayari In Hindi for Whatsapp:- दोस्तों जैसा की आप को पता होगा के जीवन में खुश रहना बहुत जरुरी हैं जीवन का ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलु हैं अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते है तो आप हर छोटी छोटी जिचो में आपको खुश रहना सीखना होगा || और…
Status Shayari in Hindi:- दोस्तों आज हम आपके लिए Latest Status Shayari in Hindi ले कर आये जो की कुछ इस प्रकार के हैं, status shayari love, status shayari facebook, status shayari attitude आप अपने whatsapp, facebook, instagram जैसे कई active social media sites पर लगा सकते हैं | दोस्तों आज के समय में हम…
happy women’s day quotes, women’s day quotes: दोस्तों आज हम आप सभी के लिए women’s day special quotes 2022 लेकर आ गये | दोस्तों ये happy women’s day 8 march को मनाया जाता हैं दोस्तों हम सभी को ये दिन बड़ी ही धूम धाम से मानना चाहिए क्योकि हम सभी के घर में माँ, बहन और…
[New 51*] Miss You Shayari Hindi for Whatsapp | तेरी याद शायरी |:- याद तो हमे उन सबकी आती हैं जिनसे हम कभी न कभी कही न कही मिले जरुर हुए होते हैं | और उनकी यादें तो सबसे ज्यादा आती हैं जिनसे हमारा दिल का रिश्ता हो जाता हैं आप समझ ही गए होगें…
Happy Ganesh Chaturthi, happy ganesh chaturthi 2020 दोस्तों आज हम आप के लिए बहुत ही खास और अपने हिन्दू रीती रिवाजो से जुड़े कुछ शायरिया और status आप लोगो से share करने जा रहे हैं तो दोस्तों आज हम गणेश भगवान की बात करेंगे आप सभी बहुत अच्छे से जानते ही होंगे की गणेश जी…
Instagram status दोस्तो आज आप सभी के लिए Instagram status | Quotes | shayari | ओर images भी ले कर आए हैं आज के इस समय मे ज्यादा से ज्यादा लोग Instagram status पे अपनी बाते, अपनी खुशी ओर दुख भी share करते हैं हम सभी जानते हैं कि Instagram एक सोशल मीडिया है जो…